College Mono
Sri Sathya Sai College for Women, Bhopal
(Under Autonomous Scheme of U.G.C)
NAAC Accredited Autonomous College under the UGC Scheme with 'A+' Grade
  • विभाग की स्थापना 1976 में हुई । विभाग में कक्षायें स्नातक स्तर पर प्रारंभ हुई । विभाग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं में एक - एक वर्ग है ।
  • कक्षा में छात्राओं के नियमित टेस्ट प्रश्नोत्तर और टूटोरियल आयोजित होते हैं। संस्कृत विभाग में पाठ्यक्र्रम से संबंधित त्रथा नवीन प्रकाशित किताबें उपलब्ध हैं ।
  • महाविद्यालय में संस्कृत विभाग में उच्चशिक्षा अनुदान आयोग द्वारा 2002-2003 में दस 'सरल संस्कृत सम्भाषण पाठ्यक्रम आयोजित हुये ।
  • सरल संस्कृत सम्भाषण पाठ्यक्रम में अभिनय चार्टस और वस्तु सामग्री द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
  • सरल संस्कृत सम्भापण पाठ्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालयीन शिक्षिकायें एवं कार्यालय कर्मचारियों को हमने 99 प्रतिशत प्रशिक्षित किया ।
  • महाविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय की लगभग 2500 हिन्दी की पुस्तकों के अतिरिक्त विभागीय स्तर पर लगभग 250 पुस्तकें एवं अनेक साहित्यिक पत्रिकाएँ छात्राओं के नियमित उपयोग के लिए उपलब्ध रहती हैं ।
  • संस्कृत विषय के छात्राओं को प्रायः प्रथम श्रेणी विशेष योग्यता के अंक के साथ प्राप्त करते हैं।
  • संस्कृत विषय में छात्राओं को पोडश संस्कार, वैदिक मन्त्र, हितोपदेश सूक्तियाँ काव्य और नाटक की विशेषताओं की जानकारी दी जाती हैं।